विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2016

दुनिया में शांति की अपील कर पोप ने मनाया क्रिसमस की पूर्व संध्या का उत्सव

दुनिया में शांति की अपील कर पोप ने मनाया क्रिसमस की पूर्व संध्या का उत्सव
पोप फ्रांसिस...
वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बैसीलिका में ‘‘क्रिसमस ईव मास’’ मनाया और दुनिया में शांति, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में फंसे निर्दोष लोगों की सुरक्षा, प्रवास और गरीबी जैसी समस्याओं को दूर करने की अपील की.

सिस्टीन चैपल में ‘ग्लोरिया’ और बैसीलिका की घंटियां पूरे रोम में सुनाई दीं. क्रिसमस की पूर्व संध्या की प्रार्थना क्रिसमस के मौसम का पहला बड़ा कार्यक्रम था. इसके बाद पोप ने इस मौके पर शहर और पूरी दुनिया को आर्शीवाद दिया.

पोप फ्रांसिस ने वर्ष 2016 में इस्लामिक चरमपंथियों की हिंसा पर लगातार अफसोस जाहिर किया और शांति की अपील की है. प्रवासी संकट के समाधान के लिए उन्होंने यह कहते हुए यूरोप से अधिक से अधिक शरणार्थियों को शरण देने की मांग की थी कि जीसस खुद भी शरणार्थी थे.

उन्होंने संपन्न लोगों के पास मौजूद अधिकतर सामान से लेकर खाद्य सामग्री तक की बर्बादी पर यह कहते हुए निराशा जाहिर की है कि हर दिन कई बच्चों और गरीब लोगों की भूख से मौत होती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिसमस, सेंट पीटर्स बैसीलिका, क्रिसमस डे, पोस फ्रांसिस, Christmas, Saint Peters Bacilica, Christmas Day, Pope Francis