विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2013

विवाह से पूर्व साथ रहने वाले जोड़ों से नाराज हैं पोप

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पोप फ्रांसिस ने शादी से पूर्व साथ रहने वाले कैथोलिक जोड़ों की निंदा करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे से निपटने के लिए इसका अध्ययन करने के आदेश देंगे।
वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने शादी से पूर्व साथ रहने वाले कैथोलिक जोड़ों की निंदा करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे से निपटने के लिए इसका अध्ययन करने के आदेश देंगे।

फ्रांसिस ने वेटिकन के सायनॉड ऑफ बिशप से सदस्यों से कहा, आज, कई कैथोलिक बिना शादी के एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं। शादी अस्थायी हो गई है। यह गम्भीर समस्या है।

पोप ने कहा, अक्टूबर महीने में हमें कैथोलिक समुदाय पर एक अध्ययन कराए जाने की जरूरत है, लेकिन उन्होंने इस दौरान यह नहीं बताया कि यह अध्ययन कौन करेगा।

सायनॉड ऑफ बिशप की स्थापना पोप पॉल चतुर्थ ने कैथोलिक गिरिजाघर के खास मुद्दों का अध्ययन करने तथा इसका समाधान निकालने के लिए 1965 में की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पोप, पोप फ्रांसिस, विवाह से पहले साथ रहना, Pope Francis, Pope, Live Together Before Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com