विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

अमीरों की सेवा के लिए ही पैदा होते हैं गरीब, पाकिस्‍तानी नेता के इस बयान पर हंगामा

अमीरों की सेवा के लिए ही पैदा होते हैं गरीब, पाकिस्‍तानी नेता के इस बयान पर हंगामा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विवादित बयान देने वाले एक नेता की हर तरफ आलोचना हो रही है. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अमीरों की सेवा के लिए ही गरीब पैदा होते हैं.

समाचार पत्र डॉन की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्तारूढ़ पीएमएल-नवाज पार्टी के सीनेटर सरदार मोहम्मद याकूब खान नासर ने गुरुवार को सीनेट कमेटी की एक बैठक के दौरान यह विवादित टिप्पणी की. यह विवादित बयान तब सामने आया, जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने एक चर्चा शुरू की कि किस प्रकार सत्तारूढ़ लोगों की संपत्ति बढ़ती जा रही है और अमीरों के हितों में फैसले लिए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "देश के गरीबों को उनके भविष्य का फैसला करने का अधिकार कभी नहीं मिलेगा." इसके बाद नासर ने कहा कि अगर हर कोई अमीर हो जाएगा, तो अनाज उगाने और मजदूरी करने के लिए कोई नहीं बचेगा. उन्होंने कहा, "यह खुदा निर्मित प्रणाली है और उन्होंने कुछ लोगों को गरीब तो कुछ को अमीर बनाया है. हमें इस तंत्र में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए."

हैदर ने पलटवार करते हुए कहा कि सामाजिक-आर्थिक वर्ग लोगों का बनाया हुआ है और खुदा का इससे कोई लेना-देना नहीं है. एक अन्य सीनेटर मोहम्मद उस्मान खान काकर ने कहा कि खुदा ने सभी लोगों को एक समान बनाया और गरीब लोग अमीरों की सेवा करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं.

लेकिन नासर को यह बात समझ में नहीं आई और उन्होंने कहा, "एक समय चीन में सबको एक समान समझा जाता था, जो नहीं चल पाया." उन्होंने कहा, "जो लोग शिक्षा नहीं प्राप्त कर सकते और ज्यादा से ज्यादा नहीं कमा सकते, उन्हें नौकरशाहों-सा जीवन जीने का कोई अधिकार नहीं है."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तानी नेता, अमीरों की सेवा के लिए हैं गरीब, पीएमएल-नवाज पार्टी, सरदार मोहम्मद याकूब खान नासर, Pakistani Politician, Poor Are Meant To Serve The Rich, Sardar Mohammad Yaqoob Khan Nasar, PML-Nawaz Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com