बोस्टन:
अमेरिका के बोस्टन शहर के नजदीक प्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर में एक बंदूकधारी ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिसकर्मी की हत्या के बाद यूनिवर्सिटी ने छात्रों को अंदर रहने की हिदायत दी और बंदूकधारी की गहन तलाशी शुरू की गई। इसके बाद संस्थान के पास के इलाके से फायरिंग और धमाके की आवाजें सुनी गईं।
बोस्टन के नजदीक ही स्थित यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने गोलीबारी के दो घंटे के बाद अपनी वेबसाइट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी करते हुए कहा, "गोली चलाने वाला फरार है, पुलिस परिसर की तलाशी कर रही है। कृपया अगले आदेश तक अंदर ही रहें।"
इस पुलिस अफसर को कई गोलियां लगी थीं और उसे अस्ताल ले जाया गया, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। फायरिंग के बाद पुलिस और एफबीआई को मौके पर बुलाया गया।
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह बोस्टन में मैराथन के दौरान दो बम धमाके हुए थे, जिनमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 180 से अधिक लोग घायल हुए थे।
बोस्टन के नजदीक ही स्थित यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने गोलीबारी के दो घंटे के बाद अपनी वेबसाइट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी करते हुए कहा, "गोली चलाने वाला फरार है, पुलिस परिसर की तलाशी कर रही है। कृपया अगले आदेश तक अंदर ही रहें।"
इस पुलिस अफसर को कई गोलियां लगी थीं और उसे अस्ताल ले जाया गया, लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका। फायरिंग के बाद पुलिस और एफबीआई को मौके पर बुलाया गया।
उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह बोस्टन में मैराथन के दौरान दो बम धमाके हुए थे, जिनमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 180 से अधिक लोग घायल हुए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं