विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2015

जापान : PM अबे के ऑफिस के ऊपर ड्रोन उड़ाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

जापान : PM अबे के ऑफिस के ऊपर ड्रोन उड़ाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
टोक्यो: जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे के ऑफिस की छत के ऊपर से एक छोटे ड्रोन को उड़ाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ड्रोन में रेडियोधर्मी तत्व 'सीजियम' था। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक, यासुओ यामामातो (40) को शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के ऊपर ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का कहना है कि इस ड्रोन को उड़ाने का उद्देश्य जापान सरकार की परमाणु ऊर्जा नीति का विरोध करना था।

यह ड्रोन बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय की छत पर मिला। इस उपकरण का व्यास लगभग 50 सेंटीमीटर का था। इसमें जीपीएस, एक छोटा कैमरा और पानी की बोतल बंधी थी, बोतल पर रेडियोधर्मी लिखा था। पुलिस ने बाद में तरल पदार्थ में रेडिधर्मी तत्व 'सीजियम' का पता लगाया।

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, वे महत्वपूर्ण कार्यालयों के ऊपर ड्रोन की उड़ान को नियंत्रित करने से संबंधित विधेयक लाने पर विचार कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, प्रधानमंत्री, शिंजो अबे, ड्रोन, Police, Drone, Japan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com