लगभग 100 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों की तस्करी के संबंध में भारतीय अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी चालक की रिहाई का दबाव बनाने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अधिकारियों ने सोमवार को श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर नियंत्रण रेखा के आर-पार चलने वाली बस सेवा निलंबित कर दी।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी फिरदौस इकबाल ने बताया, 'हमें पाक अधिकृत कश्मीर के अधिकारियों ने सूचना दी कि कारवां-ए-अमन बस सेवा आज निलंबित रहेगी। इसके लिए कोई वजह नहीं बताई गई।'
यह कदम पाक अधिकृत कश्मीर के अधिकारियों की ओर से दबाव बनाने का प्रयास प्रतीत होता है। वे दरअसल उस चालक और उसके वाहन की रिहाई चाह रहे हैं, जिससे ब्राउन शुगर के 114 पैकेट पिछले सप्ताह बरामद किए गए थे। इन पैकेटों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 100 करोड़ रुपये है।
इधर, नशीले पदार्थों की बरामदगी के बाद से पाक अधिकृत कश्मीर के अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के पार चकोटी में 27 ट्रकों और उनके चालकों को रोक रखा है।
एक चालक को गिरफ्तार किए जाने पर, पिछले सप्ताह गतिरोध शुरू होने के बाद पाक अधिकृत कश्मीर के 48 अन्य चालक सलामाबाद व्यापार सुविधा केंद्र में फंसे हैं।
जारी गतिरोध को देखते हुए श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर नियंत्रण रेखा के जरिये व्यापार का कल बहाल हो पाना मुश्किल लगता है। कारवां-ए-अमन बस सेवा तो साप्ताहिक आधार पर चलती है लेकिन नियंत्रण रेखा के पार व्यापार हर सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार तक होता है।
यात्री बस सेवा अप्रैल 2005 में शुरू हुई थी जबकि व्यापार अक्तूबर 2008 में शुरू हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं