विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2013

पाकिस्तान ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बना हुआ है : मनमोहन

पाकिस्तान ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बना हुआ है : मनमोहन
पीएम संग ओबामा।
पाकिस्तान के ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बने रहने की बात करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि रविवार को नवाज शरीफ के साथ उनकी मुलाकात को लेकर अपेक्षाओं को कम करना होगा।

राष्ट्रपति बराक ओबामा से बातचीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर अपेक्षाएं कम रखनी होंगी क्योंकि हमारे उपमहाद्वीप में वह अब भी सक्रिय हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा वाशिंगटन में भारतीय राजदूत निरुपमा राव मौजूद थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-पाकिस्तान संबंध, आतंक का केंद्रबिन्दु, मनमोहन सिंह, बराक ओबामा, नवाज शरीफ, PM Tones Down Hopes, Talks With Nawaz Sharif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com