
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भ्रष्टाचार के मामले में घिरे हैं पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ
नवाज शरीफ और उनके परिवार के ऊपर विदेश जाने से प्रतिबंध लगा दिया गया.
भ्रष्टाचार के मामले में ही उनकी कुर्सी गई है.
पाकिस्तान अखबार डॉन की मानें तो शरीफ परिवार के विदेश जाने पर जल्द ही बैन लगने वाला है. सर्वोच्च न्यायालय ने इस साल जुलाई में 67 साल के शरीफ को आय के ज्ञात सूत्रों से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने के मामले को लेकर प्रधानमंत्री पद के अयोग्य करार दिया गया था जिसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दिया. पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बेटी, दामाद और परिवार के कुछ लोगों पर लंदन में उनकी संपत्तियों के स्वामित्व को लेकर मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें - जवाबदेही ब्यूरो ने नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ दो गवाह पेश किए
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने जुलाई में आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद गत आठ सितंबर को शरीफ, उनके बच्चों और दामाद के खिलाफ इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत में तीन मामले दर्ज किए थे. खबर के अनुसार, लाहौर के एनएबी कार्यालय ने शुक्रवार को शरीफ, उनके दो बेटों - हुसैन एवं हसन, बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद सफदर के नाम निकास नियंत्रण सूची (ईसीएल) में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें - अपदस्थ पाक पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में सुनवाई बुधवार तक के लिए स्थगित
इस्लामाबाद स्थित एनएबी के प्रवक्ता के अनुसार, ईसीएल में नाम जुड़ने पर शरीफ परिवार की विदेश की यात्रा पर प्रतिबंध लग सकता है.
VIDEO: हम लोग : क्या नवाज शरीफ का राजनैतिक करियर खत्म? (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Nawaz Sharif, Panama Papers Case, Nawaz Sharif Corruption Case, नवाज शरीफ, पाकिस्तान के पूर्व पीएम, विदेश जाे पर प्रतिबंध