विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

पाकिस्‍तान में सेना-सरकार के बीच अनबन की खबरें : शरीफ के करीबियों ने सेना प्रमुख से की मुलाकात

पाकिस्‍तान में सेना-सरकार के बीच अनबन की खबरें : शरीफ के करीबियों ने सेना प्रमुख से की मुलाकात
फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व के बीच दरार की खबरों के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के तीन प्रमुख सहयोगियों ने सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ से मुलाकात की और पूरी स्थिति पर चर्चा की.

शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्‍यमंत्री शाहबाज शरीफ, गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान और वित्त मंत्री इशाक डार ने गुरुवार शाम सेना प्रमुख से मुलाकात की. सेना के सार्वजनिक मामलों की शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ के अनुसार, बैठक रावलपिंडी में आर्मी हाउस में हुई और करीब 90 मिनट चली.

आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर भी इस बैठक में मौजूद थे. सेना ने इस महीने की शुरुआत में ‘डान’ अ़खबार में छपी एक खबर पर नाखुशी जताई थी. इस खबर में शक्तिशाली आईएसआई के आतंकवादी समूहों को परोक्ष समर्थन पर देश के असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व के बीच अनबन के मुद्दे पर बात की गई थी.

बैठक के बाद सेना द्वारा जारी प्रेस विज्ञिप्ति में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल ने छह अक्टूबर को राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन की साजिश वाली खबर के संबंध में जांच की प्रगति और सिफारिशों पर सीओएएस को जानकारी दी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहबाज शरीफ, रिजवान अख्‍तर, नवाज शरीफ, पाकिस्‍तान के सेना प्रमुख, आईएसआई, इशाक डार, Shahbaz Sharif, Rizwan Akhtar, Punjab Chief Minister, Nawaz Sharif, National Security Breach, ISI, Ishaq Dar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com