विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2016

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ करेंगे जनरल राहील शरीफ के उत्तराधिकारी का फैसला : रक्षा मंत्री

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ करेंगे जनरल राहील शरीफ के उत्तराधिकारी का फैसला : रक्षा मंत्री
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना के प्रमुख जनरल राहील शरीफ के उत्तराधिकारी का चयन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सेना एवं मंत्रिमंडल के साथ परामर्श के आधार पर करेंगे.

आसिफ ने बताया कि जनरल राहील प्रधानमंत्री शरीफ को वरिष्ठतम जनरलों की सूची भेजेंगे. राहील 29 नवंबर को रिटायर होंगे. उन्होंने जियो न्यूज से कहा कि पाकिस्तान का अगला सेना प्रमुख प्रधानमंत्री चुनेंगे. उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री पहले सीओएएस (जनरल राहील), सहयोगियों और मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ परामर्श करने के बाद फैसला करेंगे.''

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार चार दावेदार हैं- चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर हयात, मुल्तान कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल इशफाक नदीम अहमद, बहावलपुर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जावेद इकबाल रामदे और इंसपेक्टर जनरल ट्रेनिंग एंड एवैल्यूशन लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा.

नए सेना प्रमुख, जो भी इस पद के लिए चुने जाएंगे, राहील के सेवानिवृत्त होने के दिन ही अपना कार्यभार संभाल लेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाज शरीफ, राहील शरीफ, पाकिस्‍तान सेना, पाकिस्‍तानी रक्षामंत्री ख्‍वाजा आसिफ, Nawaz Sharif, Raheel Sharif, Pakistan Army, Pakistan Defence Minister Khawaja Muhammad Asif
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com