
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी की मेजबानी
ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को विधानसभा चुनावों में जीत की बधाई दी
ट्रंप ने मोदी के आर्थिक सुधार एजेंडे के प्रति समर्थन जताया
जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से दोनों नेता फोन पर बातचीत कर चुके हैं. इसमें ताजा मामला सोमवार का है जब डोनाल्ड ट्रंप ने फोन कर पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी थी.
व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर उन्हें भारत में राज्य स्तर के हालिया चुनाव में मिली जीत को लेकर बधाई दी.’ इसने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सुधार एजेंडे के प्रति अपना समर्थन जताया और इस बात पर जोर दिया कि भारत के लोगों का वह पूरा सम्मान करते हैं.’’
यह तीसरा मौका था ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन किया था. इससे पहले मोदी और ट्रंप ने 24 जनवरी को फोन पर बात की थी और उस समय उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई और रक्षा एवं सुरक्षा के क्षेत्र में ‘कंधे से कंधा’ मिलाकर चलने का संकल्प लिया था. बीते 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप से जिन कुछ प्रमुख विदेशी नेताओं से फोन पर बात की थी उनमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल थे. पिछले साल आठ नवंबर के चुनावों में ट्रंप की जीत के बाद मोदी उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले नेताओं में शामिल थे.
(इनपुट भाषा से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पीएम नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, पीएम मोदी का वाशिंगटन दौरा, PM Modi In Washington, डोनाल्ड ट्रंप, Donald Trump