विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2019

फलस्तीन, इजराइल के बीच जल्द वार्ता बहाली की उम्मीद : प्रधानमंत्री मोदी

मोदी ने अपने एक संदेश में कहा ‘‘फलस्तीन की जनता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस के महत्‍वपूर्ण अवसर पर मैं फलस्तीन के लिए भारत का मजबूत समर्थन दोहराता हूं.

फलस्तीन, इजराइल के बीच जल्द वार्ता बहाली की उम्मीद : प्रधानमंत्री मोदी
फलस्तीन, इजराइल के बीच जल्द वार्ता बहाली की उम्मीद : प्रधानमंत्री मोदी
संयुक्त राष्ट्र:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फलस्तीन और इजराइल के बीच जल्द वार्ता बहाली की उम्मीद जताई है. उन्होंने फलस्‍तीन की जनता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस के महत्‍वपूर्ण अवसर पर फलस्तीन के लिए भारत का ‘‘मजबूत समर्थन'' दोहराया.

मोदी ने अपने एक संदेश में कहा ‘‘फलस्तीन की जनता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस के महत्‍वपूर्ण अवसर पर मैं फलस्तीन के लिए भारत का मजबूत समर्थन दोहराता हूं. इजराइल से शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के साथ फलस्तीन लोगों के अपनी संप्रभुता, स्वतंत्र, व्यवहार्य और संयुक्त राज्य फलस्तीन की स्थापना के लिए मैं अपनी एकजुटता व्यक्त करता हूं.''

उन्होंने कहा कि फलस्तीनी जनता के साथ अंतरराष्ट्रीय एकजुटता दिवस के महत्‍वपूर्ण अवसर पर ‘‘हमें समग्र और वार्ता के जरिए समाधान की दिशा में बढने के लिए फलस्तीन और इजराइल के बीच जल्द वार्ता बहाली की उम्मीद है.''

उन्होंने फलस्तीन के लिए शांति और समृद्धि की भी कामना की.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

अमेरिका में ग्रीन कार्ड के इंतजार में हैं करीब 2.3 लाख भारतीय

ट्रंप ने किए हांगकांग विधेयक पर हस्ताक्षर, चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

लोगों की जासूसी करने वाले सॉफ्टवेयर पेजासुस ने फेसबुक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

पाकिस्तान में शायर गिरफ्तार, प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर कही थी CM को लेकर ऐसी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com