विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2014

पीएम मोदी ने ब्रिसबेन में विद्यार्थियों से बातचीत में 'चाचा नेहरू के जन्मदिन' को याद किया

पीएम मोदी ने ब्रिसबेन में विद्यार्थियों से बातचीत में 'चाचा नेहरू के जन्मदिन' को याद किया
ब्रिसबेन में पीएम मोदी के साथ सेल्फी खींचते विद्यार्थी... (यह चित्र @PMOIndia द्वारा ट्वीट की गई)
ब्रिसबेन:

जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए ब्रिसबेन गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी 125वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किया। उनसे मुलाकात करने वाले क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों से उन्होंने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि चाचा नेहरू के जन्मदिन पर मैं बच्चों के साथ हूं..."

आमतौर पर कुर्ता-जैकेट पहने दिखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों से मुलाकात के दौरान कमीज़ तथा पतलून पहनी हुई थी, और उन्होंने बच्चों को अपने साथ सेल्फी खींचने का मौका भी दिया।

यूनिवर्सिटी में प्रदर्शित मशीन 'एग्रो रोबोट' पर लिखे एक संदेश के साथ प्रधानमंत्री को घेरे खड़े बच्चों के की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया है, "उन्होंने (प्रधानमंत्री ने) क्या लिखा है...? बच्चे यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि प्रधानमंत्री ने 'एग्रोबोट' पर क्या लिखा...?"

प्रधानमंत्री इस दौरान विज्ञान, इंजीनियरिंग, गणित और प्रौद्योगिकी की डिजिटल शिक्षा में विश्व के एक सबसे बड़े केंद्र 'द क्यूब' के बारे में और अधिक जानने को भी उत्सुक नजर आए। यह यूनिवर्सिटी के गार्डन्स प्वाइंट परिसर में स्थित है। 'द क्यूब' हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं, विश्वविद्यालय के सदस्यों और आम लोगों के वैज्ञानिक अन्वेषण का केंद्र है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनके प्रयासों एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भूमिका को याद किया। ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर गए मोदी ने ट्वीट किया, "आज हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती है... मेरी ओर से उनको श्रद्धांजलि..."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "हम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पंडित नेहरू द्वारा किए गए प्रयासों और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में उनकी भूमिका को याद करते हैं..."

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की ओर से मोदी पर आरोप लगाया जाता रहा है कि वह नेहरू को नजरअंदाज कर रहे हैं और महात्मा गांधी एवं सरदार पटेल जैसे स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं की विरासत को हथियाने का प्रयास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने नेहरू की 125वीं जयंती की याद में हाल ही में एक आधिकारिक समिति का गठन किया था, जिसमें कांग्रेस के तीन नेताओं को सदस्य के रूप में शामिल किया गया, लेकिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी सदस्य को इसमें जगह नहीं दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जवाहरलाल नेहरू, नरेंद्र मोदी, बाल दिवस, जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती, पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिसबेन, पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा, Narendra Modi, Nehru's Birthday, Children's Day, Jawaharlal Nehru, PM Modi In Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com