विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2015

पेरिस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले पीएम मोदी

पेरिस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले पीएम मोदी
पेरिस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने सोमवार को पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर हो रही बैठक से अलग मुलाकात की लेकिन इसका कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया है। मोदी और शरीफ ने कॉन्फ्रेन्स सेंटर की लॉबी में हाथ मिलाए और फिर सोफे पर बैठ गए, जहां उन्हें बातचीत करते देखा गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों नेताओं की हाथ मिलाने वाली एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में सीओपी21 में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिले।'
 बहरहाल, दोनों नेताओं की इस बातचीत का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया है। यह मुलाकात भी निर्धारित नहीं थी।

इससे पहले, रूस के उफा में दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय बैठकों से अलग द्विपक्षीय बातचीत की थी और संबंधों को आगे ले जाने के लिए कई कदम उठाने का फैसला किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, पेरिस, नवाज शरीफ, जलवायु परिवर्तन, संयुक्त राष्ट्र समिट, PM Narendra Modi, Pakistan, PM Nawaz Sharif, Paris Climate Summit