विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

पीएम मोदी ने आतंकवाद से लड़ने के लिए स्पेन के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया

PM मोदी ने राष्ट्रपति और स्पेन के राजा के आधिकारिक आवास ला मोनक्लोआ पैलेस में राजोए से आज सुबह मुलाकात की. स्पेन की यात्रा के दौरान यह उनकी पहली मुलाकात है.

पीएम मोदी ने आतंकवाद से लड़ने के लिए स्पेन के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया
स्पेन में पीएम नरेंद्र मोदी
मैड्रिड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्पेन मे अपने समकक्ष मरियानो राजोए से मुलाकात की और दोनों देशों को प्रभावित करने वाले आतंकवाद से लड़ने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की जरूरत को रेखांकित किया. PM मोदी ने राष्ट्रपति और स्पेन के राजा के आधिकारिक आवास ला मोनक्लोआ पैलेस में राजोए से आज सुबह मुलाकात की. स्पेन की यात्रा के दौरान यह उनकी पहली मुलाकात है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने इस बैठक को ‘बहुआयामी संबंध के लिए एक ताजा प्रोत्साहन’ बताया. पीएम मोदी ने राजोए के साथ निजी बातचीत में आतंकवाद से लड़ने में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि ‘हम दोनों के ही देशों ने’ सुरक्षा संबंधी चुनौती का सामना किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: