प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फ्रांस दौरे के पहले दिन पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पेरिस के ला सीएन म्यूजिकले में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- "फ्रांस आना घर आने जैसा है. भारत के लोग जहां जाते हैं मिनी इंडिया बना लेते हैं. मैं जब 'भारत माता की जय' के नारे सुनता हूं, तो ऐसा लगता है जैसे अपने घर आ गया हूं. फ्रांस से मेरा 40 साल पुराना लगाव है."
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ल्ड ऑर्डर में भारत खास रोल निभा रहा है. हर चुनौती से निपटने में भारत का अनुभव और प्रयास दुनिया के लिए मददगार साबित हो रहा है. पीएम ने कहा, "भारत का हजारों वर्ष का पुराना इतिहास, भारत का अनुभव, विश्व कल्याण के लिए भारत के प्रयासों का दायरा बहुत बड़ा है. भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है और भारत 'मॉडल ऑफ डायवर्सिटी' भी है. यह हमारी बहुत बड़ी शक्ति है, ताकत है."
#WATCH फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ला सीन म्यूजिकल पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2023
पीएम मोदी यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। pic.twitter.com/pMxonwfwUZ
पीएम ने कहा, "फ्रांस से मेरा लगाव काफी पुराना है और मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. करीब 40 साल पहले गुजरात के अहमदाबाद में फ्रांस का एक सांस्कृतिक केंद्र शुरू किया गया था. उसी केंद्र का पहला सदस्य आज आपसे बात कर रहा है."
पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे आज बताया गया कि आज इस समारोह में, बहुत लोग ऐसे हैं, जो 11-11, 12-12 घंटे सफर करके यहां पहुंचे हैं. इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है जी, हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी के जमाने में किसी के लिए भी घर बैठकर के मोबाइल फोन पर लाइव टेलीकास्ट सुनना तो मुश्किल काम नहीं है, लेकिन उसके बावजूद भी इतनी बड़ी तादात में, इतने दूर से लोगों का आना, समय निकालकर आना... मेरे लिए तो एक बहुत बड़ा सौभाग्य का अवसर है कि मुझे आप सबके दर्शन करने का अवसर मिला है. मैं आप सभी का यहां आने के लिए हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.''
यूएन की एक रिपोर्ट का किया जिक्र
फ्रांस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए PM मोदी ने यूएन की एक रिपोर्ट का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सिर्फ 10-15 साल के अंदर ही भारत ने लगभग 42 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. ये पूरे यूरोप की आबादी से भी ज्यादा है, ये पूरे अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा है. IMF की एक स्टडी कहती है कि भारत में अत्यंत गरीबी अब खत्म होने की कगार पर है. भारत जब इतना बड़ा काम करता है तो इसका फायदा सिर्फ भारत को ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता को लाभ होता है.
भारत की धरती एक बड़े परिवर्तन की गवाह बन रही है. इस परिवर्तन की कमान भारत के नागरिकों के पास है, भारत की बहन-बेटियों के पास है, भारत के युवाओं के पास है. आज पूरा विश्व, भारत के प्रति नई उम्मीद और नई आशा से भरा हुआ है.
दुनिया की 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बना भारत
पीएम ने कहा कि आज ये सुनकर कौन है जो इस गर्व से नहीं भर जाएगा कि भारत 10 साल में दुनिया की 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया. ये गर्व सिर्फ भारतीयों को ही नहीं होता है, आज दुनिया यह विश्वास करने लगी है कि भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने में देर नहीं लगेगी.
चंद्रयान का किया जिक्र
पीएम मोदी ने अपने भाषण में चंद्रयान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा- 'जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो भारत में चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग के लिए रिवर्स काउंटिंग की गूंज सुनाई दे रही है. कुछ घंटों बाद भारत से ऐतिहासिक लॉन्च होने जा रहा है."
भारत में निवेश का है मौका
पीएम मोदी ने कहा- भारत अगले 25 वर्षों में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. आज हर इंटरनेशनल एजेंसी कह रही है भारत आगे बढ़ रहा है. भारत में निवेश का मौका है. भारत-भारत में UPI को लेकर करार की बात कही. उन्होंने कहा अब भारतीय एफिल टावर पर UPI से भुगतान कर पाएंगे.
मेरा कण-कण देशवासियों के लिए है
पीएम ने कहा, "आज पूरा विश्व भारत के प्रति नई उम्मीद और नई आशा से भरा हुआ है. यह उम्मीद ठोस नतीजों में बदल रही है. इसकी एक अहम ताकत भारत का ह्यमन रिसोर्स है और यह संकल्पों से भरा हुआ है. यह भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है. मैं संकल्प लेकर निकला हूं... मेरा कण-कण और पल-पल देशवासियों के लिए है."
15 जुलाई को यूएई जाएंगे पीएम मोदी
फ्रांस से लौटते वक्त 15 जुलाई को पीएम मोदी यूएई जाएंगे. इस अहम यात्रा के दौरान वह यूएई के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से चर्चा करेंगे. यह यात्रा ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए बेहद खास मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं