विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2021

PM मोदी ने जर्मनी के नए चांसलर ओलाफ शोल्ज को दी बधाई, जानें क्या-क्या कहा

PM मोदी ने ट्वीट किया, "जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर ओलाफ शोल्ज को हार्दिक बधाई.  मैं भारत और जर्मनी के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ निकटता से काम करने को उत्सुक हूं." 

PM मोदी ने जर्मनी के नए चांसलर ओलाफ शोल्ज को दी बधाई, जानें क्या-क्या कहा
पीएम मोदी ने जर्मनी के नए चांसलर को दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर बृहस्पतिवार को ओलाफ शोल्ज को बधाई दी और कहा कि वह दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं. PM मोदी ने ट्वीट किया, "जर्मनी का चांसलर निर्वाचित होने पर ओलाफ शोल्ज को हार्दिक बधाई.  मैं भारत और जर्मनी के बीच सामरिक साझेदारी को और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके साथ निकटता से काम करने को उत्सुक हूं." 

3..2..1 लिफ्ट ऑफ : नासा और स्पेसएक्स ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को किया रवाना

उल्लेखनीय है कि जर्मनी की संसद ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद देश के नौवें चांसलर के तौर पर बुधवार को ओलाफ शोल्ज को निर्वाचित किया. इसके साथ ही एंजेला मर्केल के 16 साल के कार्यकाल के बाद यूरोपीय संघ के सबसे घनी आबादी वाले देश में एक नए युग की शुरुआत हो गई है. शोल्ज को बुधवार को 395 सांसदों का समर्थन मिला. उनके तीन दलों वाले गठबंधन के पास 736 सीट वाले संसद के निचले सदन में 416 सीटें हैं.

ये VIDEO भी देखें - ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, 5 लाख वर्गफुट में बनेगा पूरा कॉरिडोर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: