विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2015

पीएम मोदी ने फ्रांस में भारतीय विद्यार्थियों संग सेल्फी खींची

टुलूज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फ्रांस के टुलूज में फ्रांसीसी अंतरिक्ष एजेंसी (सीएनईएस) के दौरे के दौरान भारतीय विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली।

सीएनईएस परिसर में मोदी के आने की प्रतीक्षा करते हुए एक विद्यार्थी ने कहा, "प्रधानमंत्री से मिलने के लिए हम बेहद रोमांचित हैं।" एक अन्य विद्यार्थी ने कहा, "हम चाहते हैं कि वह हमसे बातचीत करें। हम उनसे मिलने का इंतजार कर रहे हैं।"

सीएनईएस से निकलते हुए मोदी ने वहां मौजूद विद्यार्थियों के साथ सेल्फी खींची, क्योंकि जैसे ही वह बाहर निकले वहां मौजूद विद्यार्थियों ने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए अपने-अपने स्मार्टफोन ऊपर कर लिए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ समूह में भी एक फोटो भी खिंचवाया।

उनमें से कुछ विद्यार्थी 'भारत माता की जय' के नारे लगा रहे थे। पीएम मोदी ने बाद में एक ट्वीट में लिखा, "हम सब वहां पर सबसे बढ़िया सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।" भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विटर के जरिए कहा, "युवा अक्सर सेल्फी लेना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके लिए ऐसा करना पड़ता है।"

प्रवासी भारतीय विद्यार्थियों ने वहां मीडिया को बताया कि वे अपने देश में प्रतिभा पलायन की समस्या का हिस्सा नहीं हैं और पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने देश वापस लौटने का इरादा रखते हैं। भारतीय प्रधानमंत्री जैसे ही वहां पहुंचे, विद्यार्थियों ने जोश और उत्साह में 'मोदी' 'मोदी' के नारे भी लगाए।

इससे पहले, टुलूज के एयरबस संयंत्र में भी मोदी ने भारतीय कर्मचारियों के साथ सेल्फी ली। बाद में उन्होंने टुलूज में प्रीफेक्चर (ग्रैंड सेले, पलाइस नेशनल) का दौरा किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी फ्रांस में, पीएम मोदी का फ्रांस दौरा, नरेंद्र मोदी की सेल्फी, टुलूज, PM Narendra Modi, PM Modi Visits France, Narendra Modi Selfie, Toulouse