विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

पीएम नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा 'तात्‍कालिक' फैसला, आज ही दौरा तय हुआ : सरकारी सूत्र

पीएम नरेंद्र मोदी की लाहौर यात्रा 'तात्‍कालिक' फैसला, आज ही दौरा तय हुआ : सरकारी सूत्र
नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाहौर दौरा आज सुबह ही तय हुआ था। सरकार के सूत्रों ने NDTV से कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने पाक समकक्ष नवाज शरीफ को जन्‍मदिन की बधाई दिए जाने के बाद यह एक स्‍वाभाविक कदम है।

सूत्रों के अनुसार, पीएम के काबुल से उड़ान भरने के आखिरी मिनटों में अधिकारियों को इस विजिट के बाबत जानकारी दी गई।

उधर, विपक्षी दल कांग्रेस ने पीएम के इस तरह से दौरे पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्‍ता अजोय कुमार ने कहा, यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि हमें एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के दौरे के बारे में पता चलता है। भारत और

उन्‍होंने आगे कहा कि संसद का सत्र चल रहा है और वहां भी जानकारी नहीं दी गई। संसद सत्र कुछ दिन बाद खत्‍म होने वाला है। देश और संसद को क्‍यों अंधेरे में रखा गया। प्रधानमंत्री देश और संसद को क्‍यों भरोसे में नहीं रखते।

दरअसल, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज 66 साल के हो गए हैं। पीएम मोदी ने आज सुबह ही जन्‍मदिन की बधाई दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाहौर, नवाज शरीफ, कांग्रेस, PM Narendra Modi, Lahore, Nawaz Sharif, Congress