विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2015

बीजिंग में सुषमा ने बताया, मई में चीन की यात्रा करेंगे पीएम मोदी

बीजिंग में सुषमा ने बताया, मई में चीन की यात्रा करेंगे पीएम मोदी
बीजिंग:

चीन की चार द्विवसीय यात्रा पर गई विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल मई में चीन की यात्रा करेंगे।

सुषमा ने अपने चीनी समकक्ष वांग यि से मुलाकात से पहले भारतीय मीडिया को बताया, 'मोदी मई में आने वाले हैं। मैं आज उन्हें तारीख दूंगी। यह एक तैयारी यात्रा है।'

सुषमा ने भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद कहा कि चीन की उनकी पहली यात्रा कैलाश मानसरोवर के लिए अतिरिक्त मार्ग खोलने पर भी केंद्रित है और उसके लिए तैयारियां जारी हैं। उन्होंने कहा, 'यह एक बड़ी बात है।'

उम्मीद की जा रही है कि यह मार्ग तीर्थयात्रियों को सीधे बस से कैलाश-मानसरोवर की यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा और इस तरह तीर्थयात्रियों को आरामदेह सफर मिलेगा।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पिछले साल सितंबर में भारत की यात्रा की थी। मोदी की चीन की यात्रा उसी पारस्परिकता का एक हिस्सा है।

मोदी की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की दूसरी भारत यात्रा से चीन में उपजी चिंताओं को खत्म करेगी, क्योंकि यहां कुछ विश्लेषकों का कहना है कि ओबामा की यात्रा भारत और चीन के बीच प्रगाढ़ होते रिश्तों को कुंद करने पर लक्षित थी।

इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि जब मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपनी पहली चीन यात्रा पर आएंगे तो वह नए मार्ग से कैलाश की यात्रा करेंगे।

उम्मीद की जा रही है कि शी मोदी के साथ अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए उनको शियान ले जाएंगे। शियान शी के गृह प्रदेश शांशी की राजधानी है। मोदी चीनी राष्ट्रपति को अपने गृह राज्य की राजधानी अहमदाबाद ले गए थे।

इससे पहले, सुषमा ने भारतीय दूतावास में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अनिवासी भारतीय समुदाय से अपील की थी कि वह 'स्वच्छ भारत', 'निर्मल गंगा' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसी विभिन्न अभियानों में शामिल हों जिन्हें मोदी ने भारत के विकास के लिए शुरू किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, भारत-चीन संबंध, नरेंद्र मोदी, मोदी की चीन यात्रा, Sushma Swaraj, Indo-china Relation, Sushma Swaraj In China, PM Modi, PM Modi In China