अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamla Harris) तथा विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के सम्मान में विदेश मंत्रालय में दोपहर भोज का आयोजन किया. हैरिस के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी इतनी मजबूत पहले कभी नहीं थी. मिलकर, हमारे देश भविष्य को आकार देंगे क्योंकि हम मिलकर अधिक समृद्ध, सुरक्षित और स्वस्थ दुनिया बनाने के लिए काम कर रहे हैं.''
इसने कहा, 'अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी में से एक है और यह यात्रा हमारी साझेदारी को अगले स्तर पर ले जाएगी - अंतरिक्ष से रक्षा तक, उभरती प्रौद्योगिकी और आपूर्ति श्रृंखला तक.''
विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, ‘‘अमेरिका और भारत अपरिहार्य साझेदार बन गए हैं और चाहे हम इसे अमेरिका का स्वप्न कहें या भारत का स्वप्न....हमारे लोग अवसर पर भरोसा करते हैं.''
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में उपराष्ट्रपति हैरिस को उनकी टिप्पणियों के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारी साझेदारी वास्तव में इस सदी के लिए अपार संभावनाएं रखती है. मैं भविष्य के क्षेत्रों में हमारे सहयोग को बढ़ाने के लिए समान रूप से उत्साहित हूं.'
ये भी पढ़ें :
* "धरती से आकाश, समुद्र तल से अंतरिक्ष तक भारत-US एक साथ" : अमेरिका में बोले PM मोदी
* PM नरेंद्र मोदी एक बार फिर बने दुनियाभर के सबसे लोकप्रिय नेता, बाइडेन-सुनक-ट्रूडो पिछड़े
* PM Modi US Visit : स्टेट डिनर के बाद बोले PM मोदी, शानदार रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति बाइडेन का आभार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं