विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

PM मोदी पहुंचे रूस, हो सकती है नवाज शरीफ और चिनफिंग से मुलाकात

PM मोदी पहुंचे रूस, हो सकती है नवाज शरीफ और चिनफिंग से मुलाकात
फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छह देशों की विदेश यात्रा के दौरान बुधवार को रूस पहुंच गए हैं, जहां वह ब्रिक्स देशों की सातवें शिखर सम्मेलन के अलावा उफा में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में भी भाग लेंगे। अपनी इस तीन-दिवसीय रूस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात बुधवार को ही चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ से हो सकती है।

सम्मेलन में ब्रिक्स देशों के नए विकास बैंक का विमोचन किया जाएगा, जिसमें 10,000 करोड़ अमेरिकी डॉलर का आपातकालीन कोष रखा गया है। बैंक के पहले प्रमुख भारतीय बैंकर केवी कामथ होंगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मुलाकात उस वक्त होने जा रही है, जब भारत ने चीन के कुछ फैसलों पर स्पष्ट रूप से नाराज़गी दिखाई है। हाल ही में भारत ने पाक-अधिकृत कश्मीर से होकर गुज़रने वाले 4,600 करोड़ अमेरिकी डॉलर के आर्थिक गलियारे और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ज़की-उर-रहमान लख़वी की रिहाई को लेकर चीन के समर्थन पर कड़ी नाराज़गी जताई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, पीएम मोदी की रूस यात्रा, नवाज शरीफ, शी चिनफिंग, ब्रिक्‍स सम्‍मेलन, PM Modi, PM Modi In Russia, Nawaz Sharif, Xi Jinping, BRICS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com