विज्ञापन

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में आयोजित होने जा रहे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, इसके बाद राजकीय यात्रा पर भी जाएंगे.

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी
ब्रिक्स शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने ब्राजिल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच चुके हैं. वह रविवार रात रियो डी जेनेरियो के गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे. पीएम मोदी ब्राजिल के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील की यात्रा पर हैं. 

पीएम मोदी रियो डी जेनेरियो में आयोजित होने जा रहे 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, इसके बाद राजकीय यात्रा पर भी जाएंगे. पीएम मोदी का ब्राजील का यह चौथा दौरा है. पीएम मोदी शिखर सम्मेलन से इतर कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं. 

पीएम मोदी अपने राजकीय यात्रा के लिए पीएम मोदी ब्रासीलिया जाएंगे. यहां वह राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com