विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2015

पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति को गिफ्ट में दी अमीर खुसरो की 'खामसा ए खुसरो'

पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति को गिफ्ट में दी अमीर खुसरो की 'खामसा ए खुसरो'
उज्बेक राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी
ताशकंद: रूस और पांच मध्य एशियाई देशों की आठ दिनों की यात्रा के पहले चरण में उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेक राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव से मुलाकात के दौरान उन्हें 13वीं शताब्दी के भारत के महान सूफी कवि अमीर खुसरो की कृति 'खामसा ए खुसरो' की खास तौर से तैयार कराई गई प्रतिकृति तोहफे में दी।

उत्तर प्रदेश में जन्मे अमीर खुसरो के पिता उज्बेकिस्तान के रहने वाले थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फारसी में लिखी गई 'खामसा ए खुसरो' को सुनहरे और गहरे नीले रंग समेत कई रंगों से बड़ी खूबसूरती से उकेरा गया है। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय के पांडुलिपियों के संग्रह में यह भी शामिल है।

प्रधानमंत्री मोदी की मध्य एशिया और रूस की यात्रा का मकसद ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन और शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होने के अलावा सामरिक, आर्थिक एवं ऊर्जा संबंध मजबूत करना है।

मोदी ने ताशकंद पहुंचने के तुरंत बाद अंग्रेजी और उज्बेक जुबान में ट्वीट किया, 'यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com