विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2015

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत के रंग में रंगा ब्रिटेन

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारत के रंग में रंगा ब्रिटेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
लंदन:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए लंदन सज चुका है। बताया जा रहा है कि रॉयल एयरफोर्स प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत करेगी। साथ ही लंदन आई को तिरंगे के रंगों में रंग दिया जाएगा। लंदन में भारतीय मूल के काफी लोग रहते हैं। उन सब लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी की तीन दिन की यात्रा को लेकर काफी खुशी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात को मॉडल स्टेट बनाया
लंदन के किंग्स कॉलेज में जब एनडीटीवी इंडिया ने स्टूडेंट्स से बात की तो सबका यह कहना था कि भारत की ओर पूरी दुनिया देख रही है इसीलिए प्रधानमंत्री की यह यात्रा अहम है। उन्होंने गुजरात को मॉडल स्टेट बनाया, अब भारत को बनाएंगे, ऐसा सभी छात्रों का मनाना है।

असहनशीलता के मुद्दे पर जवाब
यह पूछने पर कि क्या भारत की इमेज असहनशीलता जैसे मुद्दों से खराब हुई है, स्टूडेंट्स का कहना था कि भारत की इमेज ठीक करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को जिम्मेवार बनाने की जरूरत है।

भारत निवेशकों के लिए बड़ा डेस्टिनेशन
निवेशकों को भी प्रधानमंत्री की यात्रा से काफी उम्मीद है। लॉर्ड बिलि मोरया जो कि मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट हैं, ने इस बार में कहा कि भारत और ब्रिटेन में काफी समानताएं हैं। ये व्यापार को आगे बढ़ाने में मददगार होगा। भारत में रिफॉर्म हो रहे हैं, लेकिन कुछ जो अटके हैं, जैसे जीएसटी, लैंड रिफॉर्म उन्हें जल्द लागू करने की जरूरत है। भारत निवेशकों के लिए बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है।

ताज होटल में रुकेंगे पीएम
वैसे प्रधानमंत्री लंदन के ताज होटल में रुकेंगे। इसके प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया 5000 पाउंड (5 लाख रुपये) है। पीएम मोदी के स्वागत के लिए यहां खास इंतजाम किए गए हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, यूके में मोदी, ब्रिटेन में मोदी, वेम्बले स्टेडियम, Narendra Modi, Modi In UK, PM Modi, Wembly Stadium, Modi UK Trip
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com