विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ ने सार्क रिट्रीट में एक-दूसरे से मिलाए हाथ

पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ ने सार्क रिट्रीट में एक-दूसरे से मिलाए हाथ
रिट्रीट में सार्क नेता
काठमांडू:

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने सार्क सम्मेलन की समाप्ति पर काठमांडू के बाहर धुलीखेल में आयोजित अनौपचारिक रिट्रीट के दौरान हाथ मिलाकर एक-दूसरे का अभिवादन जरूर किया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई।

उल्लेखनीय है कि सार्क शिखर सम्मेलन पाकिस्तान द्वारा भारत समर्थित प्रस्तावों को ठुकराने की वजह से ही नाकाम माना जा रहा है। मोदी और शरीफ ने सम्मेलन के शुरू होने के बाद से ही न सिर्फ एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी है, बल्कि आमना-सामना होने के बावजूद एक-दूसरे से नजरें बचाते दिखे।

माना जा रहा था कि यह अनौपचारिक रिट्रीट बाकी सभी सार्क नेताओं के लिए एक मौका है, जब वे नवाज शरीफ को भारतीय प्रस्तावों को समर्थन देने के लिए मना सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि भारत ने सार्क देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका पाकिस्तान ने विरोध किया। नवाज शरीफ की दलील थी कि इस मुद्दे पर उन्होंने अपने मुल्क में उचित चर्चाएं नहीं की हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, सार्क सम्मेलन, नवाज शरीफ, भारत-पाक संबंध, सार्क रिट्रीट, काठमांडू, Narendra Modi, PM Narendra Modi, SAARC Summit, Nawaz Sharif, Indo-Pak Relations, SAARC Retreat, Kathmandu
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com