विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2018

पीएम मोदी अबू धाबी के शहजादे से मिले, भारत और यूएई के बीच हुए पांच समझौते

पीएम नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का शुक्रिया अदा किया

पीएम मोदी अबू धाबी के शहजादे से मिले, भारत और यूएई के बीच हुए पांच समझौते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबू धाबी पहुंचने पर शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऊर्जा, रेलवे, श्रमशक्ति और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्रों में पांच समझौते
अबूधाबी में मोदी के स्वागत में इमारतें तिरंगे के रंग वाली रोशनी से जगमगाई
रविवार को दुबई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
अबू धाबी: भारत और अबू धाबी के बीच शनिवार को पांच समझौते किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी पहुंचने के बाद यहां के शहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से अनेक विषयों पर बातचीत की. इस दौरान दोनों देशों के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में जॉर्डन से शनिवार को यहां पहुंचे. हवाई अड्डे पर अबू धाबी के शहजादे और शाही परिवार के अन्य सदस्यों ने उनकी अगवानी की. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाया. मोदी ने हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए शहजादे का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनकी यात्रा का भारत-यूएई संबंध पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी बोले- भारत जल्द ही फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में देखना चाहता है

वहीं यूएई सैन्य बल के उप शीर्ष कमांडर मोहम्मद बिन जायद ने ट्वीट किया,‘‘हम आपने देश के अतिथि और मूल्यवान मित्र भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यूएई में गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.’’ बातचीत के बाद दोनो पक्षों ने ऊर्जा के क्षेत्र, रेलवे, श्रमशक्ति और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों में पांच समझौते किए.

यहां भारतीय दूतावास से जारी एक बयान में कहा गया कि इंडियन कंसोर्टियम (ओवीएल, बीपीआरएल और आईओसीएल) तथा अबूधाबी नेशलन ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इसमें कहा गया कि यह यूएई के अपस्ट्रीम ऑयल सेक्टर में पहला भारतीय निवेश है. इसके अलावा श्रमशक्ति, रेलवे तथा आर्थिक क्षेत्र में दोनों देशों के बीच समझौते किए गए.

यह भी पढ़ें : ऐतिहासिक यात्रा पर रामल्‍ला पहुंचे पीएम मोदी, ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन’ से हुए सम्‍मानित

अबूधाबी में भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अनेक इमारतें तिरंगे के रंग वाली रोशनी से जगमगा रही थीं. मोदी ने अबूधाबी के शहजादे की ओर से आयोजित भोज में भी शिरकत की. मोदी का रविवार को दुबई में भारतीय समुदाय को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. वह अबू धाबी में एक मंदिर के भूमि पूजन समारोह में भी शामिल होंगे.

VIDEO : फिलिस्तीन से यूएई पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी दुबई के विश्व सरकार सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे जहां भारत इस साल सम्मानित अतिथि है. पीएम मोदी यूएई से ओमान रवाना होंगे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com