विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
पीएम नरेंद्र मोदी और थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा
नेपेडा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा से बुधवार को मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग की काफी संभावनाएं हैं।

मोदी ने चान-ओ-चा को थाईलैंड का प्रधानमंत्री बनने के लिए बधाई दी और कहा उन्हें यकीन है कि दोनों देशों के आपसी संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे।

चान-ओ-चा प्रधानमंत्री बनने से पहले थाईलैंड के सैन्य प्रमुख थे। उन्होंने अगस्त महीने में थाईलैंड के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।

भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, चान-ओ-चा ने मोदी से कहा कि वह उनकी 'मेक इन इंडिया' नीति से पूरी तरह सहमत हैं। इससे अर्थव्यवस्था का विकास होगा। थाईलैंड भी इस नीति को अपने यहां लागू कर सकता है। दोनों नेताओं ने मुलाकात में पर्यटन, विशेषकर अपने बौद्ध विरासतों के बारे में चर्चा की।

मोदी ने अपने थाईलैंड के समकक्ष को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। उन्होंने बताया कि भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 'संस्कृत कांफ्रेंस' में हिस्सा लेने थाईलैंड जाएंगी।

मोदी ने थाईलैंड के राजा भुमिबोल अदुल्यादेज को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी और कहा, कृपया मेरी तरफ से महाराज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दें, मैं उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं। अदुल्यादेज का जन्मदिन 5 दिसंबर को है।

इससे पहले मोदी मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब तुन रजाक से भी मिले और मलेशियाई कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसियान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थाईलैंड के प्रधानमंत्री, प्रयुत चान-ओ-चा, ASEAN, Gen Prayut Cha-o-cha, PM Narendra Modi