विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2025

हैरान हो एक-दूसरे को देखने लगे घाना के सांसद, PM मोदी ने मुस्कुराते हुए बताई भारत की क्या बात

पीएम मोदी ने घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "मैं घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करके बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं. घाना में होना सौभाग्य की बात है."

घाना की संसद में PM मोदी का संबोधन.
  • पीएम मोदी ने घाना संसद में भारत के लोकतंत्र की विशालता को रेखांकित किया.
  • भारत में 2500 राजनीतिक दलों का होना घाना के सांसदों के लिए आश्चर्यजनक था.
  • मोदी ने भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं और हजारों बोलियों का उल्लेख किया.
  • पीएम मोदी ने घाना संसद को संबोधित करने को सम्मान की बात बताया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

PM Modi Address in Ghana Parliament: 5 देशों की विदेश यात्रा पर निकले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को घाना की संसद को संबोधित किया. इस दौरान घाना की संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत के लोकतंत्र की विशालता का जब जिक्र किया, तो वहां के सांसद हतप्रभ रह गए. पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए बताया कि भारत में 2500 राजनीतिक दल हैं. पीएम मोदी ने जब यह बात कही, तो वहां सांसद भी हैरान रह गए.

भारत के लोकतंत्र की इस विविधता और विशालता से घाना के सांसद चकित दिखे और एक-दूसरे का मुंह देखने लगे. पीएम मोदी भी मुस्कुराने लगे और उन्होंने 2500 राजनीतिक दलों की बात को फिर दोहराया.

Latest and Breaking News on NDTV

'भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं और हजारों बोलियां'

पीएम ने इसके बाद भारत के लोकतंत्र की ताकत को और विस्तार से बताना शुरू किया. उन्होंने कहा कि भारत में 20 अलग-अलग पार्टियां राज्यों में शासन चला रही हैं. उन्होंने भारत की विविधता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत में 22 आधिकारिक भाषाएं और हजारों बोलिया हैं.

पीएम मोदी के संबोधन की बात सुनकर घाना के सांसद हैरान रह गए.

पीएम मोदी के संबोधन की बात सुनकर घाना के सांसद हैरान रह गए.

पीएम मोदी के संबोधन में वैशाली और ऋग्वेद का जिक्र

उन्होंने कहा कि यही वजह है भारत में आने वाले हर मेहमान का खुले दिल से स्वागत किया जाता है. पीएम मोदी ने घाना की संसद में वैशाली और ऋग्वेद का जिक्र भी किया. उन्होंने ऋग्वेद के श्लोक- भद्रा आ नो भद्राः क्रतवो यन्तु विश्वतोऽदब्धासो अपरितासउद्भिदः को पढ़ते हुए कहा कि यह दुनिया के सबसे पुराने ग्रंथों में से एक है.

'घाना की संसद को सम्मानित कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं'

इससे पहले पीएम मोदी ने घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करते हुए कहा, "मैं घाना गणराज्य की संसद को संबोधित करके बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं. घाना में होना सौभाग्य की बात है, यह एक ऐसी भूमि है जो लोकतंत्र की भावना को प्रसारित करती है."

यह भी पढ़ें - घाना की संसद में पीएम मोदी की लोकतंत्र और सोने के दिल वाली बात... पढ़ें दुनिया को दिया क्या संदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com