पीएम मोदी ने घाना संसद में भारत के लोकतंत्र की विशालता को रेखांकित किया. भारत में 2500 राजनीतिक दलों का होना घाना के सांसदों के लिए आश्चर्यजनक था. मोदी ने भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं और हजारों बोलियों का उल्लेख किया. पीएम मोदी ने घाना संसद को संबोधित करने को सम्मान की बात बताया.