मोजांबिक एयरलाइन का एक विमान नामीबिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार सभी 34 यात्री मारे गए। नामीबिया की पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एयरलाइन ने कहा है कि ब्राजील का बना एम्ब्रेयर 190 को मापुटो से उड़ान भरने के बाद अंगोला की राजधानी लुआंडा में उतरना था, लेकिन वह इससे पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एयरलाइन ने कहा है कि विमान में 28 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। मोजांबिक में स्थित चीनी दूतावास से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यात्रियों में एक चीनी नागरिक, 10 मोजांबिक के, नौ अंगोलियाई, पांच पुर्तगाली और एक-एक फ्रांसिसी व ब्राजीलियाई नागरिक शामिल थे।
एयरलाइन के मुख्य कार्यअधिकारी मार्लेने मेंडेस मैनावे ने मापुतो में संवाददाताओं को बताया कि विमान का आखिरी संपर्क शुक्रवार दोपहर को हुआ और इसके बाद वह लापता हो गया।
नामीबिया के एक पत्रकार ने कहा कि नामीबिया के जंबेजी क्षेत्र में बवाबवाआ राष्ट्रीय पार्क में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कोई जीवित नहीं पाया जा सका। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान शोलों में तब्दील हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं