विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2013

कजाकिस्तान हवाई दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका

अस्ताना: कजाकिस्तान के अलमाटी शहर के पास मंगलवार को हुए एक विमान हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है। कजाकिस्तान के स्कैट एयरलाइन ने यह आशंका जाहिर की है।

स्कैट संचालित बोंबार्डियर सीआरजे 200 विमान में 15 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे।

यह विमान उत्तरी शहर कोकशेताउ से कजाकिस्तान के सबसे बड़े शहर अलमाटी के बीच घरेलू उड़ान भरता था।

एयरलाइन के मुताबिक खराब मौसम में उतरने के दौरान यह हादसा हुआ।

एयरलाइन ने ब्लैक्स बॉक्स मिलने के बाद हादसे का असली कारण बताने का वादा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कजाकिस्तान हवाई दुर्घटना, Plane Crash, हवाई दुर्घटना, अस्ताना