
- अमेरिकन एयरलाइंस के विमान को डेनवर हवाई अड्डे पर लैंडिंग गियर की खराबी के कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी
- रनवे पर आग और धुआं फैलने के कारण सभी 173 यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाला गया
- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया कि विमान से धुआं निकल रहा था
अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को शनिवार को डेनवर हवाई अड्डे पर लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे पर आग और धुआँ फैलने के कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी. घटना के तुरंत बाद सभी 173 यात्रियों को सुरक्षित विमान से निकाल लिया जाएगा.
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से धुआं निकल रहा है. इस दौरान विमान की इमरजेंसी एग्जिट से स्लाइड करके बाहर भाग रहे हैं. कुछ यात्री अपने बच्चों को लेकर विमान से उतरते भी दिख रहे हैं. विमान का इंजन कैसे फेल हुआ इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.
🚨#BREAKING: Watch as People evacuate from a American Airlines jet after a left main wheels caught fire
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) July 26, 2025
📌#Denver | #Colorado
Watch as passengers and crew evacuate American Airlines Flight 3023, a Boeing 737 MAX 8, at Denver International Airport. The Miami-bound jet was forced… pic.twitter.com/RmUrXYj5Jp
एयरपोर्ट की तरफ से एक अलग बयान में कहा गया है कि यह घटना उस समय हुई जब विमान रनवे पर था; एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा है कि विमान से सभी लोगों को निकाल लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं