विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2019

फिलीपींस 6.8 तीव्रता से आया भूकंप, मृतकों की संख्या 9 के पार

भूकंप के बाद आने वाले झटके अभी भी मिंडानाओ द्वीप में महसूस किए जा सकते हैं, जिसमें से एक की तीव्रता 5.3 रही.

फिलीपींस 6.8 तीव्रता से आया भूकंप, मृतकों की संख्या 9 के पार
फिलीपींस भूकंप में मृतकों की संख्या 9 हुई
मनीला:

दक्षिणी फिलीपींस में  6.8 तीव्रता के भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है और एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है. भूकंप के बाद आने वाले झटके अभी भी मिंडानाओ द्वीप में महसूस किए जा सकते हैं, जिसमें से एक की तीव्रता 5.3 रही.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, नेशनल इमरजेंसी एंड डिजास्टर रिस्क रिडक्शन काउंसिल द्वारा जारी ताजा आकड़ों के अनुसार, भूकंप के चलते 111 लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने इस बात को खारिज कर दिया कि मलबे में कुछ पीड़ित हो सकते हैं। हालांकि, शुरू में ऐसा कहा जा रहा था कि छह अन्य लोग वहां फंसे हो सकते हैं.

भूकंप के केंद्र से छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित मट्टानाओं शहर में घर गिरने से छह साल की एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं 81 वर्षीय एक महिला को भूकंप के दौरान हृदय घात हुआ.

दक्षिण दावो प्रांत के मैगसेसे, हेगनॉय और मालिता के शहरों में भी इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिलीं. लापता व्यक्ति सारंगानी प्रांत का है.

देश में रविवार को भी आए भूकंप के बाद 9,700 लोग को क्षेत्र से बाहर निकाला गया. भूकंप के चलते पूर्ण रूप से 74 घर को क्षति पहुंची थी, वहीं 125 घरों को नुकसान हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com