विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

पाकिस्तान छोड़ने में पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ ने मेरी 'मदद' की : परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान छोड़ने में पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ ने मेरी 'मदद' की : परवेज मुशर्रफ
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का फाइल फोटो...
कराची: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि पूर्व सेना प्रमुख राहील शरीफ ने पाकिस्तान से बाहर निकलने में उनकी मदद की. उनके इस बयान से पाकिस्तान की सरकारी व्यवस्था में सेना के व्यापक प्रभाव का संकेत मिलता है.

मुशर्रफ ने बीती रात 'दुनिया न्यूज' से कहा कि शरीफ ने अदालतों पर दबाव बनाने से सरकार को रोककर देश छोड़ने में उनकी मदद की.

उन्होंने कहा, 'उन्होंने (राहील शरीफ) मेरी मदद की. मैं उनका बॉस रहा हूं और मैं उनसे पहले सेना प्रमुख था. उन्होंने मेरी मदद की, क्योंकि मामले राजनीति से प्रेरित थे, उन्होंने मुझे बाहर नहीं जा सकने वाली सूची 'एक्जिट कंट्रोल लिस्ट' (ईसीएल) में डाल दिया, उन्होंने इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया'. इस बारे में ब्यौरा पूछे जाने पर मुशर्रफ (73) ने कहा कि जनरल शरीफ ने देश छोड़ने से रोकने के लिए अदालतों पर बने दबाव को खत्म करने का काम किया.

मुशर्रफ के इस बयान से कुछ सप्ताह पहले नवंबर महीने में जनरल शरीफ ने सेना प्रमुख का तीन साल का कार्यकाल पूरा किया. उनके स्थान पर जनरल कमर जावेद बाजवा सेना प्रमुख बने.

उन्होंने कहा, 'परदे के पीछे से सेना प्रमुख ने दबाव खत्म करने में भूमिका निभाई'. मुशर्रफ इस साल मार्च में उस वक्त पाकिस्तान से बाहर निकलने में कामयाब रहे जब गृह मंत्रालय ने उनका नाम ईसीएल से हटाने की अधिसूचना जारी की थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com