विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2011

पेरू में सार्वजनिक इमारतों में धूम्रपान पर प्रतिबंध

लीमा: पेरू में सभी सार्वजनिक इमारतों में धूम्रपान पर रोक लगा दी गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के लाइसेंस तक रद्द किए जा सकते हैं। इस सरकारी आदेश पर राष्ट्रपति एलन गार्सिया के हस्ताक्षर हैं। इस आदेश में पुराने नियमों को और कड़ा कर दिया गया है। धूम्रपान करते हुए पकड़े जाने पर वसूली जाने वाली जुर्माना राशि भी बढ़ा दी गई है। नियम के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों और व्यावसायिक इमारतों में धूम्रपान के नियमों का पालन नहीं किए जाने पर सम्बंधित प्रतिष्ठान के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं। सार्वजनिक वाहनों, कैफे, गलियारों, लॉबी और डायनिंग कमरों में भी धूम्रपान पर रोक लगा दी गई है। पेरू को 100 फीसदी धूम्रपान रहित बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरू, धूम्रपान, प्रतिबंध