विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2017

अमेरिका : ट्रंप प्रशासन के शुरुआती दिनों में रोके गए लोग वीजा के लिए दोबारा कर सकेंगे आवेदन

हालांकि यह व्यवस्था आवेदकों को वीजा और मुआवजा मिलने की गारंटी नहीं देती, लेकिन यह सरकार को इन लोगों के दस्तावेजों पर विचार करते समय ‘सद्भावना’ से काम करने की बात कहती है.

अमेरिका : ट्रंप प्रशासन के शुरुआती दिनों में रोके गए लोग वीजा के लिए दोबारा कर सकेंगे आवेदन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: अमेरिका सरकार अधिकार समूहों के साथ एक कानूनी विवाद को निपटाने के बाद उन लोगों को वीजा के लिए दोबारा आवेदन दायर करने की अनुमति देगी जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के शुरुआती दिनों में देश में घुसने से रोक दिया गया था. न्यूयॉर्क में एक संघीय अदालत में हुए समझौते के नियम शर्तों के तहत सरकार को उन सभी लोगों से संपर्क करना होगा जिन्हें 27 जनवरी से प्रभाव में आए राष्ट्रपति के पहले कार्यकारी आदेश पर सीमाओं से वापस लौटा दिया गया था.

हालांकि यह व्यवस्था आवेदकों को वीजा और मुआवजा मिलने की गारंटी नहीं देती, लेकिन यह सरकार को इन लोगों के दस्तावेजों पर विचार करते समय ‘सद्भावना’ से काम करने की बात कहती है.

यह भी पढ़ें : अमेरिका का रूस को कड़ा संदेश, कहा- सैन फ्रांसिस्को में दूतावास बंद करे रूस

इस व्यवस्था के साथ दरवीश बनाम ट्रंप मामला खत्म हो गया है. यह वाद दो इराकी लोगों ने दायर किया था, जिन्हें प्रतिबंध के चलते न्यूयॉर्क के जेएफके हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया था. अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन सहित कई अधिकार समूहों ने उनका प्रतिनिधत्व किया था.

VIDEO : हरियाणा के मेवात में अमेरिकी राष्‍ट्रपति के नाम पर 'ट्रंप गांव'
यह मूल कार्यकारी आदेश को पहली कानूनी चुनौती थी और इसके चलते प्रतिबंध के आधार पर किसी को भी अमेरिका से बाहर निकालने पर कानूनी रोक लग गई थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com