
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिका में महिलाओं को सीधी लड़ाई पर नहीं भेजने संबंधी 1994 में लगाए गए प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि रक्षा सचिव लियोन पैनेटा और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के प्रमुख मार्टिन डेम्पसे इस फैसले की आधिकारिक घोषणा करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि एक प्रक्रिया के तहत इसका कार्यान्वयन होगा, लेकिन उन्होंने अभी इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
पिछली फरवरी में इस प्रतिबंध को आंशिक रूप से हटाया गया था, जिसके तहत अमेरिकी थल सेना में 14,500 महिला सैनिकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हुआ था।
इस नए फैसले के बाद इन पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह से हट जाएगा, जिसके बाद थल और मैरिन इंफेंटरी यूनिट में 230,000 से अधिक महिला सैनिकों की नियुक्ति का रास्ता खुल गया जाएगा।
अमेरिकी सेना में 14 लाख अधिकारी और जवान कार्यरत हैं और इनमें से 14 प्रतिशत महिलाएं हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं