इस्लामाबाद:
खुफिया विफलता को लेकर अपना पद छोड़ने की अटकलों के बीच पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा अपने देश में लादेन के मिलने पर पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट करने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। एक प्रमुख दैनिक डॉन ने खबर दी कि पाशा अमेरिका में पाकिस्तान के बारे में गलतफहमी को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण मिशन पर रवाना हुए। उनके अमेरिका रवाना होने से महज एक दिन पहले सेना के शीर्ष अधिकारियों की बैठक में अल कायदा प्रमुख की गैरीसन सिटी ऐबटाबाद में पाकिस्तान मिलिट्री एकेडमी से बस थोड़ी दूरी पर एक परिसर में उपस्थिति का पता लगाने में खुफिया विफलता को स्वीकार किया गया था। माना जा रहा है कि पाशा अपनी इस अमेरिका यात्रा में दोनों देशों के बीच विश्वास बहाल करेंगे। इसी बीच न्यूजवीक से जुड़ी वेबसाइट डेली बीस्ट ने खबर दी है कि आईएसआई प्रमुख अपने पद से हट सकते हैं क्योंकि सरकार बिन लादेन संबंधी खुफिया विफलता के लिए बलि का बकरा ढूढ़ रही है। इस खबर के मुताबिक पाशा का इस्तीफा महज कुछ समय की बात है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डैमेज कंट्रोल, पाशा, अमेरिका