
भारत के 65वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को बधाई देते हुए अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा है कि भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी व्यापक और मजबूत है।
प्रबंधन और संसाधन उप-विदेशमंत्री हीदर हिजिनबॉटम ने कहा, मुख्य बात यह है कि यह (भारत-अमेरिका) साझेदारी व्यापक और मजबूत है।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जॉन केरी का संदेश देते हुए उन्होंने कहा, भारत का गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत के लोकतांत्रिक संस्थान और परंपराएं कितनी मजबूत हैं। यह बात उन्होंने 26 जनवरी से पहले, अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर द्वारा आयोजित एक समारोह में कही।
हिजिनबॉटम ने कहा, भारत का गणतंत्र दिवस हमें यह भी याद दिलाता है कि हमारी जनता तथा हमारी सरकार के बीच मजबूत रिश्ते हैं, जैसा कि हम अक्सर कहते हैं, दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच हमारे पास रणनीतिक साझेदारी है। उन्होंने कहा, हमारे साझा प्रयासों और साझा हितों ने लगातार हमें आगे बढ़ाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं