विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

पेरिस जलवायु सम्मेलन : जॉन कैरी से मिलने के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने जताई उम्मीद

पेरिस जलवायु सम्मेलन : जॉन कैरी से मिलने के बाद प्रकाश जावड़ेकर ने जताई उम्मीद
पेरिस: पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी से मुलाकात के बाद उम्मीद जताई कि क्लाइमेट चेंज पर माथापच्ची कर रहे सभी देश शुक्रवार तक किसी समझौते पर पहुंच जाएंगे।

जावड़ेकर ने कैरी से घंटे भर तक मुलाकात की। भारत अभी पेरिस में समझौते के मौजूदा ड्राफ्ट से खुश नहीं है। जावड़ेकर ने बुधवार देर रात पेरिस कमेटी मीटिंग में ड्राफ्ट के कई पहलुओं पर असहमति जताई थी। उन्होंने कहा था कि ड्राफ्ट में विकसित और विकासशील देशों की जिम्मेदारी में फर्क नहीं किया गया है। भारत ने समझौते को लेकर पारदर्शिता के बिंदुओं पर सवाल उठाए और क्लाइमेट फाइनेंस के मुद्दे पर भी असंतोष जताया था।

लेकिन गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी से मुलाकात के बाद जावड़ेकर आशावादी दिखे। भारत लगातार मांग कर रहा है कि कार्बन इमीशन कम करने के लिए कौन सा देश कितने बड़े और कैसे टार्गेट तय कर रहा है, इसे समझौते में होना चाहिए। अमीर देशों को अपने कार्बन इमीशन में बड़ी कटौती करनी चाहिए और साफ सुथरी ऊर्जा यानी सौर और पवन ऊर्जा के लिए विकासशील देशों को पैसा और टेक्नोलॉजी देनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस सम्मेलन, जलवायु सम्मेलन, प्रकाश जावड़ेकर, जॉन कैरी, क्लाइमेट चेंज समिट, Paris Summit, Climate Change Summit, Prakash Javadekar, John Kerry, NDTVIndiainParis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com