
पेरिस:
पेरिस के एक अपार्टमेंट में पुलिस के बड़े छापे में बुधवार को गिरफ्तार या मारे गए लोगों का समूह आतंकवादियों का एक दल था जो नया हमला करने में सक्षम था। शहर के अभियोजक ने यह बात कही।
पेरिस के अभियोजक फ्रांसवा मोलिन्स ने कहा, ‘‘आतंकवादियों के नये दल को खत्म कर दिया गया और उनके हथियार, उनका सांगठनिक ढांचा और उनकी प्रतिबद्धता देखते हुए पूरे संकेत हैं कि कमांडो (आतंकी) हमला कर सकते थे।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस को शुक्रवार को फ्रांस में अब तक का सबसे बड़ा हमला करने वाले बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावरों में से एक का मोबाइल फोन मिला है। फोन संगीत स्थल बटाक्लान के बाहर कूड़ेदान से मिला है। इसी स्थल पर भीषण आतंकी हमला हुआ था।
पेरिस के अभियोजक फ्रांसवा मोलिन्स ने कहा, ‘‘आतंकवादियों के नये दल को खत्म कर दिया गया और उनके हथियार, उनका सांगठनिक ढांचा और उनकी प्रतिबद्धता देखते हुए पूरे संकेत हैं कि कमांडो (आतंकी) हमला कर सकते थे।’’
उन्होंने कहा कि पुलिस को शुक्रवार को फ्रांस में अब तक का सबसे बड़ा हमला करने वाले बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावरों में से एक का मोबाइल फोन मिला है। फोन संगीत स्थल बटाक्लान के बाहर कूड़ेदान से मिला है। इसी स्थल पर भीषण आतंकी हमला हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं