विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2012

कार्टून विवाद में फ्रांसीसी पत्रिका के खिलाफ शिकायत दर्ज

पेरिस: फ्रांस में पैगम्बर मुहम्मद का आपत्तिजनक कार्टून प्रकाशित करने वाली पत्रिका 'चार्ली हेबदो' के खिलाफ नफरत फैलाने की शिकायत दर्ज की गई है।

'बीबीसी' के अनुसार, पत्रिका के खिलाफ शिकायत बुधवार को सीरियन फ्रीडम एसोसिएशन ने दर्ज कराई। फ्रांस में रह रहे सीरिया नागरिकों का यह संगठन इस साल की शुरुआत में गठित हुआ था।

एसोसिएशन ने अपनी शिकायत में कहा है कि पैगम्बर मुहम्मद के आपत्तिजनक कार्टून प्रकाशित कर 'चार्ली हेबदो' ने नफरत और जातीय व नस्लीय तथा धार्मिक हिंसा भड़काने का काम किया है।

इस बीच, पत्रिका के एक कार्टूनिस्ट ने कार्टून के प्रकाशन का बचाव करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य हिंसात्मक प्रतिक्रिया को बढ़ावा देना नहीं था। अमेरिका में बनी कथित इस्लाम विरोधी फिल्म को लेकर दुनियाभर में हो रहे प्रदर्शन पर वे जिस तरह की समाचार सामग्री देते हैं, उसी तरह की इसमें दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cartoonist Against Prophet Muhammad, Complaint Filed, French Magazine, पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ कार्टून, शिकायत दर्ज, फ्रांस की मैगजीन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com