विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2011

पेरिस हवाई अड्डे पर मिला संदिग्ध विस्फोटक

पेरिस: फ्रांस के एक पेरिस हवाईअड्डे पर सोमवार को संदिग्ध विस्फोटक बरामद होने के बाद अधिकारियों ने हवाई अड्डे को पूरी तरह से खाली करा लिया। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक पेरिस के बहारी इलाके में स्थित रोजी चार्ल्स डी गाउले हवाई अड्डे के एक टर्मिनल में संदिग्ध विस्फोटक बरामद किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर गहन छानबीन कराई। एक पुलिसकर्मी ने बताया, "विशेषज्ञों ने किसी तरह की घोषणा नहीं की।" पुलिसकर्मी ने अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया। अपुष्ट खबरों के मुताबिक बम को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने सोमवार को कहा था कि फ्रांस आतंकवादियों के निशाने पर है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर आतंकवाद से लड़ने के सरकार के संकल्प को भी दोहराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस हवाई अड्डा, संदिग्ध विस्फोटक