विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2015

पेरिस हमले : पहले बंदूकधारी की शिनाख़्त हुई, परिवार और दोस्तों से हुई पूछताछ

पेरिस हमले : पहले बंदूकधारी की शिनाख़्त हुई, परिवार और दोस्तों से हुई पूछताछ
बाटाक्लां में हुई हमले के शिकार लोगों को बाहर निकला गया (तस्वीर : पीटीआई)
पेरिस: पेरिस में हुए जानलेवा हमलों की गुत्थी सुलझाने में लगी पुलिस ने शनिवार को एक फ्रेंच बंदूकधारी के भाई और पिता को हिरासत में लिया है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी को एक सूत्र के हवाले से मिली है जो तहक़ीकात का हिस्सा है।

जानें - तीन आतंकी टीमों ने किया पेरिस हमला

29 साल के इस फ्रेंच नागरिक के लाश की शिनाख़्त बाटाक्लां म्यूज़िक हॉल में हुई है जहां तीन बंदूकधारियों ने खुलेआम गोलियां चलाई जिसमें 89 लोगों मारे गए। शुक्रवार की रात पेरिस में अलग अलग जगह पर हुए हमले को फ्रांस के अब तक के सबसे खतरनाक धावे में से एक बताया जा रहा है जिसमें 129 लोगों की जानें गई हैं और 352 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

भाई ने खुद किया संपर्क

जांच से जुड़े एक और सूत्र ने जानकारी दी है कि जांचकर्ताओं ने शिनाख्त किए गए फ्रेंच नागरिक के दोस्तों और रिश्तेदारों के घरों की छानबीन भी शुरु कर दी है। मारे गए इस शख्स के पिता का घर पूर्वी पेरिस में है, वहीं दक्षिणी पेरिस में रहने वाले उसके 34 साल के भाई ने पुलिस से अपने आप ही संपर्क किया था जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें - IS बोला यह तूफान का पहला झोंका है

पेरिस के अभियोक्ता फ्रांस्वा मोलीन का कहना है कि इस फ्रांसीसी की पहचान हमलावर के रूप में हो चुकी है और पुलिस के मुताबिक इसका कट्टर इस्लाम से लेना देना तो था लेकिन इससे पहले वह किसी भी तरह  की आतंकी पूछताछ का हिस्सा नहीं रहा है। इस हमलावर की पहचान उसकी कटी हुई उंगली के हिस्से से हुई है। अभियोक्ता का कहना है कि हमले में शामिल सात बंदूकधारी मारे जा चुके हैं जो तीन-तीन का गुट बनाकर आए थे। इनमें से छह ने अपने आपको उड़ा दिया, वहीं एक पुलिस की गोली से मारा गया।

इससे पहले इन आतंकी हमलों में बेल्ज़ियम के ब्रसेल्स से तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। पकड़े गए संदिग्धों में एक फ्रांस का ही नागरिक है। वहीं पेरिस प्रशासन को मदद देने के लिए अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई भी पेरिस पहुंच रही है। इस टीम में फोरेंसिक एक्सपर्ट के अलावा दूसरे जांच अधिकारी शामिल हैं। वहीं, दुनिया के सभी लोकतांत्रिक देशों ने इस हमले की निंदा कि है, जबकि सीरिया ने कहा है कि फ्रांस की गलत नीतियों की वजह से उसे ये हमला झेलना पड़ा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस में हमला, फ्रांस आतंकी हमला, आईएस आतंकवादी, बाटाक्लां कंसर्ट हॉल, Paris Attack, France Attack, IS Terror Group, Bataclan Concert Hall
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com