लाहौर:
पाकिस्तान की पंजाब प्रांतीय सरकार ने हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा के सबसे बड़े केंद्र के लिए करोड़ों रुपये का आवंटन किया है।
प्रांतीय सरकार ने जमात के केंद्र ‘मरकज-ए-तैयबा’ के लिए 6.1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का आवंटन किया। इस आवंटन का प्रावधान साल 2013-14 के वित्तीय बजट में किया गया है।
पंजाब की सरकार ने इसी केंद्र में एक ‘नॉलेज पार्क’ बनाने और दूसरे विकास कार्यों के लिए 35 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का आवंटन अलग से किया है।
प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन सरकार की ओर से सोमवार को प्रांतीय एसेंबली में बजट पेश किया गया।
जमात का केंद्र लाहौर के बाहरी इलाके मुरिदकी में स्थित है। अपने बजट भाषण में प्रांत के वित्त मंत्री मुज्तबा शुजौर रहमान ने ऐलान किया कि प्रांतीय सरकार का इरादा एक बड़ा ‘नॉलेज पार्क’ बनाने का है।
साल 2008 के मुंबई हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जमात को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन बताया था। इसके बाद पंजाब की सरकार ने मुरिदकी स्थित केंद्र को अपने नियंत्रण में ले लिया था। वर्ष 2009-10 में भी प्रांतीय सरकार ने जमात के कई स्थानों के प्रबंधन के लिए 8.2 करोड़ रुपये मुहैया कराए थे।
प्रांतीय सरकार ने जमात के केंद्र ‘मरकज-ए-तैयबा’ के लिए 6.1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का आवंटन किया। इस आवंटन का प्रावधान साल 2013-14 के वित्तीय बजट में किया गया है।
पंजाब की सरकार ने इसी केंद्र में एक ‘नॉलेज पार्क’ बनाने और दूसरे विकास कार्यों के लिए 35 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का आवंटन अलग से किया है।
प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन सरकार की ओर से सोमवार को प्रांतीय एसेंबली में बजट पेश किया गया।
जमात का केंद्र लाहौर के बाहरी इलाके मुरिदकी में स्थित है। अपने बजट भाषण में प्रांत के वित्त मंत्री मुज्तबा शुजौर रहमान ने ऐलान किया कि प्रांतीय सरकार का इरादा एक बड़ा ‘नॉलेज पार्क’ बनाने का है।
साल 2008 के मुंबई हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जमात को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन बताया था। इसके बाद पंजाब की सरकार ने मुरिदकी स्थित केंद्र को अपने नियंत्रण में ले लिया था। वर्ष 2009-10 में भी प्रांतीय सरकार ने जमात के कई स्थानों के प्रबंधन के लिए 8.2 करोड़ रुपये मुहैया कराए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, पंजाब सरकार, जमात-उद-दावा, जमात-उद-दावा को करोड़ों का फंड, Pakistan, Punjab Government, Allocates Funds For JuD