पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भारत से बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की बात कही है.
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने सोमवार को भारत से बातचीत के जरिए कश्मीर सहित सभी द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने को कहा. इस्लामाबाद में रह रहे राजनयिकों के सम्मान में आयोजित इफ्तार पार्टी को संबोधित करते हुए हुसैन ने कहा कि युद्ध, धार्मिक, नस्लीय एवं भाषाई पूर्वाग्रह तथा वरिष्ठता की भावना विश्व को असामान्य स्तर पर ले आई है.
राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के उल्लंघन पर संज्ञान लेने को कहा और भारत से कश्मीर सहित सभी गतिरोध वाले मुद्दों पर बातचीत के जरिए सुलझाने का आह्वान किया.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में बड़े पैमाने पर मानवाधिकारों के उल्लंघन पर संज्ञान लेने को कहा और भारत से कश्मीर सहित सभी गतिरोध वाले मुद्दों पर बातचीत के जरिए सुलझाने का आह्वान किया.’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं