इस्लामाबाद:
अमेरिका के विशेष सुरक्षा बल सील के जवान ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए पाकिस्तान में दाखिल होने में सफल रहे, क्योंकि पाकिस्तान की सैन्य मशीनरी का पूरा ध्यान भारत पर केंद्रित होता है। जांच आयोग की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
ऐबटाबाद आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका से बढ़ते खतरे के बावजूद पाकिस्तान की सेना का केंद्र बिंदु भारत बना हुआ है।
इसमें कहा गया है, हाल के वर्षों में अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में हुए नकारात्मक घटनाक्रमों को देखते हुए इसका कोई आधार नहीं था कि रक्षा योजना को पूरी तरह से पूर्व में (भारत के साथ) केंद्रित किया जाए। साल 2011 में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ऐबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था। इस पूरे अभियान की भनक पाकिसतानी सेना को बाद में लगी।
ऐबटाबाद आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका से बढ़ते खतरे के बावजूद पाकिस्तान की सेना का केंद्र बिंदु भारत बना हुआ है।
इसमें कहा गया है, हाल के वर्षों में अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में हुए नकारात्मक घटनाक्रमों को देखते हुए इसका कोई आधार नहीं था कि रक्षा योजना को पूरी तरह से पूर्व में (भारत के साथ) केंद्रित किया जाए। साल 2011 में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ऐबटाबाद में ओसामा को मार गिराया था। इस पूरे अभियान की भनक पाकिसतानी सेना को बाद में लगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ओसामा बिन लादेन, ऐबटाबाद कार्रवाई, अमेरिका, पाकिस्तान में लादेन, Abbottabad, Osama Bin Laden, Pakistan, US