विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

बाचा खान यूनिवर्सिटी कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ देर के लिए खुली, फिर अनिश्चितकाल के लिए बंद

बाचा खान यूनिवर्सिटी कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ देर के लिए खुली, फिर अनिश्चितकाल के लिए बंद
इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में स्थित बाचा खान यूनिवर्सिटी कड़ी सुरक्षा और विशेष प्रार्थनाओं के बीच रविवार को कुछ देर के लिए खुला और फिर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। इस संस्थान में तालिबान के हमले में 21 लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज्यादातर छात्र थे।

पुलिस ने बताया कि बाचा खान यूनिवर्सिटी फिर खुल गई और विश्वविद्यालय की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कक्षाओं की शुरुआत मृतकों के लिए विशेष प्रार्थना से हुई। कुछ देर के बाद संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि खराब मौसम और संस्थान की मरम्मत तथा सफाई आदि कार्य के लिए उसे बंद किया गया है।

उन्होंने बताया कि संस्थान को बंद करने का निर्णय विश्वविद्यालय के कुलपति की अगुवाई में हुई बैठक में लिया गया। यह भी तय किया गया कि संस्थान को तब तक बंद रखना चाहिए जब तक पुलिस की एक जांच चौकी परिसर में स्थापित नहीं की जाती और शिक्षकों को लाइसेंसयुक्त हथियार मुहैया नहीं कराए जाते।

बाचा खान यूनिवर्सिटी पर हमले से लगभग एक साल पहले आतंकवादियों ने पेशावर में सेना संचालित एक स्कूल पर हमला कर लगभग 150 लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें ज्यादातर छात्र थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com