
पाकिस्तान के शहर हंगू में 15 साल के एक किशोर एतजाज हसन ने अपनी जान की परवाह न करते हुए आत्मघाती हमलावर को रोकने की कोशिश की। नौवीं कक्षा के इस छात्र ने बेहद बहादुरी के साथ अपनी जान कुर्बान करके स्कूल के सैंकड़ों छात्रों की जिंदगियां बचाई।
हसन ने स्कूल के अंदर जाकर आत्मघाती हमालवर के बड़े नुकसान पहुंचाने के मंसूबे को नाकाम कर दिया।
खबरों के मुताबिक हसन सोमवार को स्कूल जा रहा था… इसी दौरान रास्ते में स्कूल की वर्दी पहने एक युवक ने उससे सरकारी स्कूल का पता पूछा। हसन को ये जानने में देर नहीं लगी कि यह हमलावर है और बाकी बच्चों को बचाने के लिए उसने खुद की जान को दांव पर लगा दिया।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एतजाज हसन के इस बहादुरी भरी कारनामे को देखते हुए उसे सितारा−ए−सुजात से नवाजने का फैसला किया है।
इस बाबत प्रधानमंत्री शरीफ की ओर से राष्ट्रपति को सिफारिश भेज दी गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं